Ballia: छोड़हर स्थित राम जानकी मंदिर के संस्थापक स्व० केशव प्रसाद मिश्र के प्रथम पुण्यतिथि पर
प्रथम पुण्यतिथि के साथ ही मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम हुआ संपन्न।
बलिया के श्री राम जानकी मंदिर के प्रांगण छोड़हर में हुआ भव्य कार्यक्रम।
खबर बलिया के छोड़हर गांव से है जहां उत्तर भारत के प्रसिद्ध मंदिर श्री राम जानकी मंदिर के संस्थापक केशव प्रसाद मिश्र के प्रथम पुण्यतिथि पर मंदिर के प्रांगण में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर 24 घंटे का संकीर्तन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अयोध्या से आए महंत श्री राम गोपाल दास जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया गया।
इस दौरान संतो द्वारा स्व0 मिश्र के मूर्ति का अनावरण भी किया गया।
इस अवसर पर मंदिर के महंत अजय मिश्रा ने मंदिर के गतिविधियों एवं इसके उद्देश्यों से परिचय कराया।
महंत रामगोपाल दास जी ने श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बताया कि सनातन धर्म में मूर्ति की स्थापना एवं मूर्ति पूजा के साथ-साथ स्वयं को भी मूर्तिमान बनना पड़ता है।
कार्यक्रम के आयोजन एवं मंदिर के प्रबंधक स्व0 केशव प्रसाद मिश्र के पुत्र ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष संजय मिश्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने किया।
इस अवसर पर ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार मिश्रा, प्रदेश संरक्षक दयाशंकर तिवारी, चंद्रशेखर उपाध्याय, अरुण कुमार ओझा, आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष करुणेश पांडेय, मंडल प्रभारी राम जी चौबे,विष्णु कुमार मिश्रा,सत्य प्रकाश ओझा, गुप्तेश्वर पाठक,प्रीति पांडे, सोनी तिवारी, प्रिंस पांडे,सरोज दुबे, मनीष दुबे सहित सैकड़ो की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।
Post a Comment