Ballia: असलहे के बल पर रंगदारी मांगने वाले दो गिरफ्तार, चलाई थी गोली
थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास करने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमन्चा मय कारतूस बरामद।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
उल्लेखनीय है कि वादी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित शिकायत किया गया था कि दिनांक 31.10.2024 को लगभग शाम 7:30 बजे जब मैं दुकान से घर जा रहा था कि रास्ते मे ही अंजनी जी के घर के पास आर्यन उर्फ कान्हा सिंह निवासी तालिबपुर, विशाल सिंह उर्फ भकालू पुत्र रामजी सिंह निवासी रानीगंज (कोटवा) व अपने अन्य साथियों के साथ हमे रोका और हमसे आर्यन सिंह उर्फ कान्हा सिंह एवं पियुष सिंह हमसे रंगदारी माँगने लगे हमारे द्वारा विरोध करने पर पियुष सिंह द्वारा आर्यन सिंह को उत्तेजित किये और हमारे ऊपर आर्यन सिंह के द्वारा जान से मारने की नियत से गोली चलाई गयी । मै अपने किसमत से बच गया पूर्व मे भी इन चारो लोगो द्वारा रंगदारी माँगी गयी थी, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की गयी ।
इसी क्रम में मु0अ0सं0 602/2024 धारा 109/308(5)/352/351(3) बीएनएस से ही सम्बन्धित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बैरिया पुलिस टीम के निरीक्षक सुशील कुमार दूबे मय हमराह हे0का0 जयकिशुन पाल, हे0का0 अनिल कुमार यादव, का0 राहुल कुमार मय सराकरी वाहन UP 60 G 0359 अस्थायी चालक पीआरडी शिवशंकर शाह के थाना हाजा से प्रस्थान कर देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व शान्ति व्यवस्था ड्यूटी छठ मेला ड्यूटी चेकिंग के दौरान मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित *02 नफर वांछित अभियुक्तगण को दलपतपुर चौराहे से 02 नफर वांछित अभियुक्तगण 1. विशाल कुमार सिंह उर्फ भकालू सिंह पुत्र रामजी सिंह सा0 कोटवा रानीगंज बाजार थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र करीब 24 वर्ष 2. आर्यन सिंह उर्फ कान्हा पुत्र अरविन्द सिंह सा0 तालिबपुर थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र 22 वर्ष* को पुलिस हिरासत में लिया गया । हिरासत पुलिस में लिये गये अभियुक्तगण की जमा तलाशी के दौरान 1. विशाल कुमार सिंह उर्फ भकालू सिंह के पैन्ट के जेब से कुल 2800 रुपये नगद व 01 अदद मोबाईल रियलमी बरामद हुआ व 2. आर्यन सिंह उर्फ कान्हा के पैन्ट के जेब से 01 अदद मोबाईल एप्पल बरामद हुआ । अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद अपाची भी बरामद हुआ । बरामद अपाची की वैध कागजात न प्रस्तुत कर पाने के कारण एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए सीज की गयी । अभियुक्त आर्यन सिंह की पूछताछ व निशानेदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस 0.315 बोर बरामद हुआ । घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा की बरामदगी के आधार पर अलग से मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायलय के समक्ष रवाना किया गया।
Post a Comment