Ballia: नगर सेवक पंकज मिश्रा ने अपनी माँ के पुण्यतिथि पर युवाओं से किया अपील, जरूरतमंदों को खिलाया भोजन
बलिया: कहते है माता पिता के चरणों मे भगवान होते है। अपने भगवान की सेवा करना, उनका सम्मान करना, उनका हर समय ख्याल रखना, उनकी पूजा करना हर भारतीय का बच्चों का धर्म है जिसे चरितार्थ करते दिखे युवा समाजसेवी व नगर सेवक पंकज मिश्रा। नगर सेवक पंकज मिश्रा अपनी स्वर्गीय माता जी के द्वितीय पुण्यतिथि पर युवाओं को सन्देश देने के साथ ही पंकज मिश्रा ने अनोखी पहल करते हुए नि:शुल्क भोजन वितरण का कार्यक्रम किया। शहर के जिला अस्पताल, महिला जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, शहर के तमाम मन्दिरो के बाहर जरूरतमंद लोगों को भोजन खिलाया। आज भले ही उनकी माता जी उनके साथ नही है लेकिन उनकी यादें, उनका साया हमसे उनके साथ है।
पंकज मिश्रा ने अपनी माँ के पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए श्रधांजलि अर्पित किया। कहा आज हमारी युवा पीढी कही न कही अपने कर्तव्यों से भटक गयी है अपने माता-पिता को न सम्मान दे रहे है न एक बच्चे का कर्तव्य निभा रहे है। कहा जिनके माता-पिता नही है उन्हें पता है कि उनका उनके जीवन मे होना कितना जरूरी है। माता पिता अपने बच्चों को न केवल इस संसार मे लाते है बल्कि संसार मे जीने लायक बनाते है आप को अच्छे-बुरे की पहचान कराते है बचपन से जवानी तक या तब तक, जब तक वो जीवित है आप के हर गलती को माफ कर सही रास्ता दिखाते है इस लिए बच्चों का कर्तव्य है कि वो अपने माता पिता की सेवा करे, उनके साथ रहे, उन्हें सम्मान दे और एक बेटा बेटी का फर्ज निभाए। पंकज मिश्रा के इस अनोखी पहल में उनके मित्रों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया जिसमे चिराग उपध्याय, सनी मिश्रा, दुर्गेश दुबे, संतोष पाण्डेय समेत अन्य साथी मौजूद रहे।
Post a Comment