Ballia: ददरी मेला-2024 के प्रबन्ध व्यवस्था के लिए पार्किंग स्टैण्ड, तहबाजारी,लकड़ी बाजार,गद्द्दा बाजार की शुल्क वसूली तथा झूला आवंटन के लिए 08 नवम्बर तक उपलब्ध कराए निविदाएँ
मुख्य राजस्व अधिकारी श्री त्रिभुवन ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि ददरी मेला-2024 के प्रबन्ध व्यवस्था के लिए पार्किंग स्टैण्ड, तहबाजारी, लकड़ी बाजार, गद्द्दा बाजार की शुल्क वसूली के लिए निविदाएँ दिनांक 08 नवम्बर 2024 तक आमांत्रित की जाती है। इन कार्यों के लिए निविदा फार्म दिनांक 08 नवम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे तक प्राप्त की जा सकती है। दिनांक 07.11.2024 को अवकाश अवधि में भी निविदा फार्म को ददरी मेला परिसर स्थित कार्यालय से फार्म कीपर से प्राप्त किया जा सकता है। जिन महानुभावों को आवंटन प्रक्रिया में प्रतिभाग करना हो, वे नगर पालिका परिषद, बलिया के ददरी मेला क्षेत्र स्थित कैम्प कार्यालय से फार्म-5 पर धरोहर धनराशि दिनांक 08 नवम्बर 2024 को दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकते है।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने बताया कि खुली बोली का आयोजन प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, बलिया के समक्ष दिनांक 08.11.2024 को अपरान्ह 03 बजे किया जायेगा। बोली के समय सभी प्रतिभागियों को पत्रावली सहित (आधार कार्ड, पैन कार्ड, फार्म 5 की रसीद की प्रति) उपस्थित होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही झूला आवंटन के लिए निविदाएँ भी दिनांक 08.11.2024 तक आमांत्रित की जाती है। इन कार्यों के लिए निविदा फार्म दिनांक 08.11.2024 को प्रातः 11 बजे तक प्राप्त की जा सकती है। दिनांक 07.11.2024 को अवकाश अवधि में भी निविदा फार्म को ददरी मेला परिसर स्थित कार्यालय से फार्म कीपर से प्राप्त किया जा सकता है। सभी मोहर बंद निविदाओं को दिनांक 08.11. 2024 को प्रत्त्येक दशा में दोपहर 12 बजे तक अपर जिलाधिकारी (भू/रा०)/प्रभारी अधिकारी स्था०नि० बलिया कार्यालय के सील्ड बाक्स में जमा करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक निविदा के साथ निर्धारित मूल्य के धरोहर धनराशि के रूप में राष्ट्रीय बचत पत्र/एफ०डी०आर०, जो अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलिया के पद नाम से बन्धक होगा अथवा फार्म-5 के द्वारा नगद जमा की रसीद संलग्न करना अनिवार्य होगा। बिना धरोहर धनराशि की कोई भी निविदा मान्य नहीं होगी। नियम व शर्तों का अवलोकन ददरी मेला परिसर स्थित कैम्प कार्यालय एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के कार्यालय में किया जा सकता है। अधिकतम धनराशि के टेण्डर दाता फर्म को आवंटन प्रक्रिया/टेण्डर खोलने की तिथि दिनांक 08.11.2024 के दिन बोली का 25 प्रतिशत, एक सप्ताह के अन्दर कुल धनराशि का 50 प्रतिशत तक एवं कार्य शुरू करने से पहले शेष धनराशि का बैंक ड्राफ्ट अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बलिया के पक्ष में अथवा ऑनलाईन बैंकिंग के माध्यम से बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खाता सं० 60511488636 (नाम- EXECUTIVE OFFICER NAGAR PALIKA PARISILAD BALLIA, IFSC CODE- MAHB0002065) में जमा करना अनिवार्य होगा। बोली के लिए निविदाएँ अपर जिलाधिकारी (भू/रा०)/प्रभारी अधिकारी स्था०नि० बलिया के समक्ष दिनांकः-08.11.2024 को समय दोपहर 12 बजे खोली जायेगी, जिनकी तकनीकी जाँच समिति द्वारा किये जाने के पश्चात सफल निविदाओं की खुली बोली करायी जायेगी। पूर्व में जिनके द्वारा फार्म भरा गया है अथवा निविदाएँ जमा की गयी है, उनको दोबारा फार्म भरने की आवश्यकता नहीं है।
Post a Comment