Ballia: जनपद में गोवंशों के बाद अब ऊँटो की तस्करी, तीन गिरफ्तार, 11 ऊंट बरामद
थाना नरही जनपद पुलिस द्वारा 03 नफर ऊँट तस्कर किए गए गिरफ्तार
अभियुक्तगण के कब्जे से 01 डीसीएम वाहन नं0 MH48CV6818 से 11 राशि ऊँट बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान भावरकोल की तरफ से तेज रफ्तार से एक लाल रंग की डीसीएम आती हुई दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर व अन्य व्यक्तियों के द्वारा गाड़ी को रोककर भागने की कोशिश करने लगे जिसको मौजूद पुलिस टीम के द्वारा 03 नफर व्यक्तियों 1. शान मोहम्मद पुत्र आस मोहम्मद निवासी खुशहाल कालोनी / चमन कालोनी थाना लिसाड़ी गेट जनपद मेरठ उम्र करीब 26 वर्ष 2. दिलशाद पुत्र एजाज कुरैशी निवासी खोली नं0 104 ईदगाह मैदान थाना थाणे जनपद थाणे महाराष्ट्र मूल पता ग्राम नेथुआ थाना मुजरिया जिला बदायूँ उम्र करीब 26 वर्ष 3. सुनील कुरैशी पुत्र मेंहदी कुरैशी निवासी नेथुआ थाना मुजरिया जिला बदायूँ उम्र 33 वर्ष को नसीरपुर मठ के पास से समय करीब 12.30 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । डीसीएम गाड़ी नं0 MH48CV6818 की तलाशी ली गयी तो उसमें से कुल 11 राशि ऊँट बरामद किया गया ।
बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। वाहन डीसीएम नं0 MH48CV6818 को धारा 207 MV Act में सीज किया गया।
Post a Comment