24 C
en

नवाचारी शिक्षण विधियां, गणित किट के लिए 439 शिक्षक प्रशिक्षित

 


रोचक ढंग से पढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा प्रशिक्षण- संजय शुक्ल
बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे नवाचारी शिक्षण विधियां एवं गणित किट प्रशिक्षण के दूसरे बैच का समापन सोमवार को हुआ। दोनों बैचों में जनपद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कुल 439 गणित शिक्षक प्रशिक्षित किए गए। प्रशिक्षण समापन अवसर पर डायट प्राचार्य संजय कुमार शुक्ल ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से गणित विषय को रोचक ढंग से पढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। हमारे बच्चे गणित किट के बारे में बारीकी से सीख सकेंगे। सभी शिक्षक प्रशिक्षण में सीखी हुई विधाओं को अपनी कक्षाओं में लागू करें ताकि इस प्रशिक्षण की सार्थकता सिद्ध हो सके। नोडल प्रवक्ता अलाउद्दीन ने कहा कि शत प्रतिशत विद्यालयों में गणित किट के प्रयोग के साथ ही नवाचारी शिक्षण विधियां अपनाई जाएं ताकि बच्चों को विषय वस्तु रोचक लगे। संदर्भदाता हरेंद्र कुमार यादव, डॉ अनूप सिंह, बालमुकुंद और अमरेंद्र चौधरी द्वारा प्रतिभागियों को विषय वस्तु की जानकारी के साथ ही विभिन्न प्रकार की नवाचारी शिक्षण विधियां और गणित किट प्रयोग के तरीके बताए गए। जिसमें बीजगणित की अवधारणा, बीजीय व्यंजन, संक्रियाएं, दैनिक जीवन में अनुप्रयोग, समीकरण एवं सर्वसमिका की समझ, नवीन अवधारणाएं, ठोस आकृतियों का पृष्ठीय क्षेत्रफल, आयतन आदि को विस्तृत और व्यवस्थित ढंग से बताया गया। कार्यक्रम में डॉ गोविंद प्रसाद, डॉ रविनाथ त्रिपाठी, मो. इमरान आदि उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment