24 C
en

बस्ती पुलिस अधीक्षक ने यातायात रैली को दिखाई हरी झंडी

बस्ती: यातायात माह नवम्बर 2024 के शुभारंभ के अवसर पर यातायात रैली को हरी झंडी दिखा कर शास्त्री चौक से एसपी बस्ती ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 



पुलिस अधीक्षक ने लोगों से की यह अपील


 1. यातायात नियमों का पालन करने, 2. सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं के रोकथाम करने, 3. लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने, 4. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने व 5. तीन सवारी न बैठने, 6. बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, 7. नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, 8. वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने, 9. चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग आदि करने एवं अपने परिवार वालों, रिश्तेदारों व आस-पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने की अपील की गयी।  


इस अवसर पर थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली व महिला थाना व प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी व अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण के साथ सम्मानित जनमानस उपस्थित रहे ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment