2 करोड़ 32 लाख की लागत से मालवीय रोड का निर्माण शुरू
बस्ती। बुधवार को बहु प्रतिक्षित मालवीय रोड का निर्माण कार्य शुरू हुआ। 2 करोड़ 32 लाख की लागत से सुभाष तिराहे से नेहरू तिराहे तक विकास प्राधिकरण द्वारा इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, के साथ ही अनेक अधिकारियों की मौजूदगी में विधि विधान से नारियल फोड़कर सड़क का निर्माण शुरू हुआ।
एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने बताया कि नगर पालिका परिषद के इस 2800 मीटर सड़क का बीडीए द्वारा रिनवल कराया जा रहा है। इससे लोगोें को आवागमन में सुविधा होगी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकुर वर्मा ने कहा कि लम्बे समय से नागरिकों की मांग थी कि मालवीय रोड़ का निर्माण कराया जाय। जिलाधिकारी और सम्बंधित अधिकारियों से सड़क निर्माण की मांग किया गया। अब शीघ्र ही सड़क का निर्माण हो जाने से लोगोें को काफी सुविधा होगी। सड़क अनेक स्थानों पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
सड़क निर्माण शुरू होने के मौके पर मुख्य रूप से अजय सिंह, परमेश्वर शुक्ल पप्पू, अमृतपाल सिंह ‘सनम’ सत्येन्द्र मिश्र, विवेक श्रीवास्तव, विक्रम चौहान, पार्थ श्रीवास्तव के साथ ही अनेक लोग एवं विकास प्राधिकरण के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
Post a Comment