24 C
en

रेलवे प्लेटफार्म से आठ बैग से 104 कछुए बरामद, तस्कर फरार



यूपी: प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर लावारिस हालत में मिले आठ बैग से 104 कछुए बरामद किए गए हैं। तस्करों का पता नहीं चल सका है। पुलिस उनकी खोजबीन में जुटी है। आशंका जाहिर की जा रही है कि तस्कर बैक को लेकर कोलकाता जाने की तैयारी मे थे। पुलिस की नजर पड़ने पर वह बैग छोड़कर भाग निकले। जीआरपी ने कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया है। 

रविवार को प्लेटफार्म नंबर पांच पर काफी देर से सात आठ बैग पड़े थे। यात्रियों की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने बैग के बारे में पूछताछ शुरू की तो किसी ने कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस ने बैग को खोला तो उसमें बड़ी संख्या में कछुए पड़े मिले। गिनती की गई तो 104 कछुए पाए गए। पुलिस के अनुसार जादू-टोना से लेकर दवाएं बनाने सहित अन्य कार्यों के लिए कछुओं की तस्करी की जाती है। कोलकाता के रास्ते चीन, नेपाल में तस्करों के द्वारा आपूर्ति की जाती है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment