24 C
en

Viral News: जानिए आखिर क्या खाता है 23 करोड़ की कीमत वाला भैंसा

एक कीमत 23 करोड़ दूसरे की 10 करोड़ तो तीसरे की कीमत 9 करोड़ 




तीनो भैंसों के सीमेन से लाखों में होती है कमाई


UP: उत्तर प्रदेश के मेरठ के सरदाल वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय किसान मेला लग गया है. इस मेले में दो ऐसे भैंसे आए हैं, जिनकी कीमत 23 करोड़ , दस करोड़ और नौ करोड़ है.23 करोड़ के वाले का नाम अनमोल है, दस करोड़ी भैंसे का नाम गोलू 2 है, जबकि नौ करोड़ी भैंसे का नाम विधायक है. ये भैंसे अपने सीमेन को लेकर ख़ास पहचान रखते हैं. ये दोनों भैंसे पशु प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.


मेरठ के सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के कुलपति डॉक्टर केके सिंह कहते हैं कि दस करोड़ और नौ करोड़ के ये दोनों भैंसे पशु प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र हैं. मेरठ में ऐसी पशु प्रदर्शनी लगाई जा रही है जिसमें ऐसे करोड़ों की कीमत वाले भैंसे आ रहे हैं. वहीं विवि के निदेशक प्रसार डॉक्टर पीके सिंह कहते हैं कि इन भैंसों की ख़ासियत जानकर भी आप दंग रह जाएंगे. वो कहते हैं कि इनकी कीमत नौ करोड़ और दस करोड़ लग गई है, लेकिन मालिक इन्हें बेचने को तैयार नहीं है।


खाने में खर्च होता है 1400 से 2000 

अनमोल के खाने में प्रतिदिन लगभग 1500 से ₹2000 का खर्च आता है। जिसके लिए दूध, अंडाज़ बादाम, काजू, गेहूं, मक्का ,सोयाबीन आदि शामिल है।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment