24 C
en

UP News: गोवंश के देसी प्रजातियों के विकास के लिए आयोग उठाएगा जरूरी कदम- महेश शुक्ला उपाध्यक्ष गौ सेवा आयोग

 


बस्ती:  आज बस्ती सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिया।  मीडिया से बातचीत के दौरान महेश शुक्ला ने बताया कि हमारे विभाग ने तय किया है कि हमको गौ संरक्षण की दिशा में काम करना है। ऐसे पशु अगर किसान पालना चाहते हैं तो इसके लिए अनुदान दिया जा रहा है। साथ ही जो गौशालाएं सरकारी या प्राइवेट हैं उसके लिए भी योजना है कि प्रतिदिन ₹30 गाय की देखभाल के लिए दिया जाएगा और जो सरकारी है उसमें ₹50 दिया जाता है। साथ ही साथ समाज के लोगों को भी इसमें जोड़ा जाएगा तभी जाकर हम सभी को इसका सही लाभ मिल पाएगा।  रही बात जो पशु छोड़े जा रहे हैं उस दिशा में सरकार की योजना है। कि ऐसे साड़ों का बन्धीकरण किया जाए,और जो देसी प्रजाति के जैसे साहीवाल, गिर, थापर हरियाणवी ऐसी उन्नत किस्म की गायों का हम विकास करेंगे। जिससे किसानों का विकास होगा व लोगों को लाभ होगा और गौ माता का संरक्षण होगा। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment