24 C
en

UP News: गो सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष ने लिया बड़ा फैसला, जल्द ही प्रदेश के चरागाहों को कराया जाएगा कब्जा मुक्त



यूपी:  बस्ती सर्किट हाउस पर गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि प्रदेश में सभी चरागाहों को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। जल्द ही इस बारे में संबंधित विभाग से बात कर कार्रवाई शुरू की जाएगी, जिससे गोवंशों को हरा चारा हो उपलब्ध हो सकेगा। महेश शुक्ला ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री गोवंश के संवर्धन को लेकर बहुत ही संवेदनशील है हम लोगों की बैठक बुलाकर उन्होंने निर्देशित किया है कि जहां पर गोवंश संरक्षित हैं। वहां का दौरा करें वहां जो कमियां है उसको ठीक करें, उसके हरे चारे की व्यवस्था करें, रखरखाव की व्यवस्था और जो किसानों की फसलों को नष्ट कर रहे हैं उन गोवंशों को आश्रय स्थल तक ले जाएं, साथ ही साथ किसानों से जनजागरण अभियान के जरिए गोवंशों को किसानों के खूंटे तक पहुचाया जाएं ताकि उनका संवर्धन हो सके, महेश शुक्ला ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि किसानों को गोवंश पालन करने के लिए ₹1500 प्रतिमाह पोषण के लिए दिए जाएंगे, एक किसान 4 गोवंश को रख सकता है जिसके लिए उन्हें ₹6000 प्रतिमाह दिए जाएंगे। महेश शुक्ला ने कहा कि गौशालाओं को उत्पादक व आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में भी हमारी सरकार कार्य करेगी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment