24 C
en

UP News: डीएम को ही दे डाली धमकी, कहा अगर हमारी फर्म को टेंडर नहीं मिला तो अंजाम .....???



UP:  उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. श्रावस्ती जिले के डीएम को व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी गई है डीएम को धमकी मिलने के बाद जिले में हलचल बढ़ गई है और चर्चा का माहौल गर्म हो गया है वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई, जिस नंबर से डीएम को धमकी मिली है अब पुलिस उसके बार में जानकारी जुटा रही है पुलिस कहना है कि वो जल्द दी आरोपी तक पहुंच जाएंगे 


जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती जिले के डीएम अजय द्विवेदी को व्हाट्सएप पर मैसेज कर धमकी दी गई. मामला टेंडर से जुड़ा हुआ है. आरोपी ने धमकी भरे मैसेज में लिखा कि अगर हमारी फर्म को टेंडर नहीं मिला तो अंजाम अच्छा नहीं होगा. पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति ने डीएम को मैसेज किया वो जलसाजी और ठगी का काम करता है. आरोपी लखनऊ साउथ सिटी रायबरेली रोड का रहने वाला है. आरोपी का नाम संदीप त्रिपाठी है जो अलग-अलग मामलों में कई लोगों से ठगी कर चुका है। आरोपी ने डीएम अजय द्विवेदी को पंचायती राज में ठेके ना देने पर उन्हें धमकाने की कोशिश की. वहीं डीएम ने भिनगा कोतवाली में मामले को दर्ज कराया है. डीएम अजय द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि यह अक्सर बड़े अधिकारियों का नाम लेकर सरकारी कर्मचारियों को डराता धमकता है. आरोपी के खिलाफ लखनऊ समेत कई जिले में पहले से ही ठगी और जालसाजी के मामले दर्ज हैं. लखनऊ के PGI और मड़ियांव थाने में खुद को आईएस और पीसीएस अधिकारी का परचित बताकर सरकारी नौकरी के नाम पर 85 लाख और 30 लाख की ठगी करने के आरोप में मामला दर्ज है.

बताया जा रहा है कि श्रावस्ती में मोहम्मद शाहिद को टेंडर दिलाने के नाम पर 6 लाख 85 हजार की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. इकौना थाने में भी ठगी का एक मामला इसके खिलाफ दर्ज है. वहीं आज इसके ऊपर जिलाधिकारी अजय द्विवेदी के टेंडर ना देने के सिलसिले में धमकी भरे चैट को लेकर मामला दर्ज किया गया है. धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस ने डीएम अजय द्विवेदी की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच में जुट गई है। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment