UP News: "एक दीया बलिदानियों के नाम" जलाकर एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने शहीदों को किया नमन
यूपी: दीपावली की पूर्व संध्या पर नरक चतुर्दशी को आज बुंदेलों ने हवेली दरवाजा शहीद मैदान से "एक दीया बलिदानियों के नाम" अभियान की शुरूआत की एवं उन सभी 16 गुमनाम शहीदों की स्मृति में दीये जलाएं जिनको 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के दौरान अंग्रेजी हुकूमत ने यहां इमली के पेड़ों से लटका कर फांसी दे दी थी। आयोजित कार्यक्रम में बूढ़े, बच्चे और जवान सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने दीपजला कर शहीदों को याद करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर के नेतृत्व में हवेली दरवाजा शहीद स्थल पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले शहीद मैदान की बेहतर तरीके से सफाई की गई। फिर चूना डालकर फूलों और दीपों से सजाया गया। "शहीद को नमन , शुभ दीपावली" के नाम कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए लोगों में खासा उत्साह दिखा। लोगों ने दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर मिट्टी के दीपक जलाकर शहीदों को याद करते हुईं भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारे लगाकर दीपोत्सव के पर्व को देश भक्तिमय कर दिया। इस मौके पर तारा पाटकर ने बताया कि शहीद मैदान की हालत इस वक्त बहुत खराब हैं। प्रशासनिक उपेक्षा के चलते मैदान का काफी हिस्सा अतिक्रमण की चपेट में है। इस मौके पर एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने दीपजला कर शहीदों को याद करते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
Post a Comment