UP News: 13वें बस्ती मैराथन का पोस्टर लॉन्च
बस्ती: नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आयोजित होने वाले 13वें बस्ती मैराथन का पोस्टर लॉन्च और आयोजक पुस्तिका का विमोचन कार्यक्रम बुधवार को सर्किट हाउस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश, विधायक अजय सिंह और राजमाता बस्ती आसिमा सिंह उपस्थित रहे। इस अवसर पर मैराथन का आयोजन 17 नवंबर को होने की घोषणा की गई।
विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने कहा, बस्ती मैराथन का आयोजन न केवल युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है, बल्कि यह समाज में एकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने का भी एक उत्कृष्ट माध्यम है। मैं इस आयोजन की सफलता की कामना करता हूं।
विधायक अजय सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा, युवा शक्ति के सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शन के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत आवश्यक हैं। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा किया जा रहा यह प्रयास प्रशंसनीय है और इससे समाज में नई ऊर्जा का संचार होगा।
राजमाता बस्ती आसिमा सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, इस तरह के आयोजन से बस्ती की पहचान और भी सशक्त होती है। मैराथन से समाज में भाईचारे की भावना मजबूत होगी और युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा, यह मैराथन हमारे समाज के लिए एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो पिछले 12 वर्षों से सफलता के साथ हो रहा है। हमारी कोशिश है कि इस बार भी अधिक से अधिक लोग इसमें हिस्सा लें और इसे सफल बनाएं। इस आयोजन का उद्देश्य केवल दौड़ नहीं, बल्कि समाज में खेलों के प्रति जागरूकता फैलाना और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश पाल चौधरी, सौरभ तुलस्यान, पप्पू पाण्डेय, सरोज मिश्र, परमेश्वर शुक्ल, दिवाकर मिश्र, राम प्रताप सिंह, प्रिंस मिश्र, नवीन त्रिपाठी, रितिकेश सहाय, काजी फरजान, सुनील यादव, अमित राय कनौजिया, ओमकार चौधरी, अरुण पांडेय, माधवेंद्र, हिमांशु सोनी, सुरेंद्र चौधरी, शाश्वत श्रीवास्तव, महेश यादव, अशोक प्रजापति, बृजभूषण पांडेय, पप्पू शुक्ल, हेमन्त पांडेय, अभिनव सिंह, उत्तम दुबे, शुभम , साहिल चौधरी आदि लोग मौजूद रहें।
Post a Comment