Crime News: एटीएम से पैसे निकालते वक्त रहे सावधान, नहीं तो खा जाएंगे धोखा
एटीएम कार्ड स्लॉट में फेविक्विक डालकर करते थे ठगी...
बस्ती: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ की थाना साइबर क्राइम पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठग गिरफ्तार किए हैं जो एटीएम मशीन के एटीएम कार्ड स्लॉट में फेविक्विक डालकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन दो फर्जी रसीद 1120 रुपए नगद 1 पलास, कटर ,टेप, मारकर, बैग ,फेवीक्विक सहित घटना में इस्तेमाल स्कूटी भी बरामद की है। आपको बता दे पकड़े गए दोनों बदमाश प्रशांत व फैजान स्कूटी पर अलग-अलग शहरों में निकलते थे। और एटीएम मशीन में जब कोई पैसे निकालने के लिए घुसता था। तो उसे व्यक्ति के पीछे जाकर खड़े हो जाते थे। और चुपके से उनका गोपनीय पिन नंबर देख लिया करते थे इन शातिर बदमाशों का काम करने का तरीका बेहद ही अनोखा था जो शायद आज से पहले अपने कही सुना भी नही होगा ये दोनों लोग पहले एटीएम में एक कागज पर फर्जी हेल्पलाइन लिखकर अपना मोबाइल नंबर डाल देते थे और इस एटीएम के एटीएम स्लॉट में फेवीक्विक डाल देते थे जिससे जब भी कोई पैसे निकालने एटीएम मशीन में आता था। तो उसका एटीएम कार्ड मशीन में ही फंसा रह जाता था। जिसके बाद वह पीड़ित व्यक्ति वहाँ लगे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करता जिसको इनका ही दूसरा साथी दूर खड़ा होकर रिसीव करता और उन्हें भरोसा दिलाता कि हमारा टेक्निकल कर्मचारी जब एटीएम मशीन आएगा तो एटीएम कार्ड निकाल कर आपके पते पर भेज दिया जाएगा जिससे वह व्यक्ति अपने घर वापस चला जाता उसके बाद यह आरोपी उसके एटीएम को मशीन से पलास की मदद से खींचकर बाहर निकाल लेते थे और कहीं दूर जाकर दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे इन लोगों ने ऐसी ही घटना हापुड़ जनपद में भी की थी। जिसके बाद साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश की तो पुलिस के हाथ यह दोनों शातिर बदमाश लगे जिनके पास से पुलिस ने तीन मोबाइल फोन दो फर्जी रसीद घटना में इस्तेमाल प्लस, कटर, टेप, मारकर एक बैग पर्स व फेवीक्विक भी बरामद की है साथ ही पुलिस ने उनके पास से घटना में इस्तेमाल एक स्कूटी भी बरामद की है आज इन सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।
Post a Comment