आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव के बस्ती पहुंचने पर सपा के जिला अध्यक्ष व सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत आपको बताते चले खलीलाबाद में पार्टी के कद्दावर नेता स्वर्गीय भालचंद यादव की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए लखनऊ से चलकर धर्मेंद्र यादव खलीलाबाद जा रहे थे बस्ती हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर सदर विधायक महेंद्र नाथ यादव ने अपने साथियों के साथ जोरदार स्वागत किया स्वागत से अभिभूत धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बस्ती जनपद से उनका पुराना लगाव है वहीं पर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर तंज कसते हुए कहा कि योगी सरकार हर मुद्दे पर फेल हो चुकी है खासकर कानून व्यवस्था बद से बद्दतर हो चुकी है स्वागत करने वालों में कप्तानगंज विधायक अतुल चौधरी कप्तानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौधरी, हरैया नगर पंचायत अध्यक्ष कौशलेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ सपा नेता विपिन सिंह, जमील अहमद, जावेद पिंडारी, प्रदेश सचिव आर डी गोस्वामी, विपिन त्रिपाठी, अखिलेश यादव, रिंटू यादव ,राम आशीष वर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment