24 C
en

किसी और की जगह पर बीएड की परीक्षा दे रहा था एयर फोर्स का रिटायर्ड कर्मचारी

बलिया: बी0एड0 प्रवेश परीक्षा में कूट रचित पूर्वक फर्जी एडमिट कार्ड बनाकर अपने स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलाने वाला 01 वांछित अभियुक्त (एयर फोर्स से रिटायर्ड कर्मचारी) गिरफ्तार। परीक्षा देने वाले फर्जी परीक्षार्थी को पूर्व में ही (घटना के दिन) ही किया गया था गिरफ्तार। थाना बांसडीहरोड द्वारा मु0अ0सं0 149/2024 धारा 419,420,467,468,471 व 6/10 परीक्षा अधिनियम के मामले में चल रहा था फरार।
घटना का विवरण- दिनांक 09.06.2024 को थाना बांसडीह रोड पर केन्द्र व्यवस्थापक राम दहिन सिंह इण्टर कालेज आमघाट द्वारा सूचना दिया गया कि संयुक्त बी0एड0 प्रवेश परीक्षा बी0एड0-(2024-26) परीक्षा तिथि- दिनांक 09 जून 2024 (रविवार) द्वितीय पाली केन्द्र कोड सं0-21412 मेरे विद्यालय राम दहिन सिंह इण्टर कालेज आमघाट पर थी। कक्ष सं0-01 मे 02 कक्ष निरीक्षकगण की ड्यूटी लगायी गयी। ड्यूटी करते हुए परीक्षा के दौरान ही कक्ष निरीक्षकगण द्वारा मुझ केन्द्र व्यवस्थापक को सूचना दिया गया कि एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ा गया है इस सूचना पर मै केन्द्र व्यवस्थापक कमरा नं0-01 मे पहुँचा तो देखा कि वास्तविक परीक्षार्थी पंकज कुमार सिंह s/o लल्लन सिंह ग्रा0- बस्ती पो0-मुंगेरा थाना रसड़ा जिला- बलिया रोल नं0-21412035 के स्थान पर दिलीप कुमार सिंह s/o शिवानंद सिंह ग्रा0 बस्ती पो० मुंगेरा थाना- रसड़ा जि0 बलिया द्वारा परीक्षा दिया जा रहा था दिलीप कुमार सिंह उपरोक्त द्वारा पंकज कुमार सिंह के प्रवेश पत्र पर कूटरचित फोटो लगाया गया था तथा उपस्थिति पुस्तिका पर फर्जी हस्ताक्षर बनाया गया था । इस सूचना पर थाना बांसडीह रोड पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पकड़े गये फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया था, व संबधित का फर्जी एडमिट कार्ड व अभिलेख बरामद किया गया। उक्त घटना में वांछित अभियुक्त पंकज जो कि रसड़ा का रहने वाला है, जो काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था । मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त पंकज कुमार सिंह को अभियुक्त के घर ग्राम बस्ती थाना रसड़ा से गिरफ्तार किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment