24 C
en

जयन्ती पर याद किये गये सरदार वल्लभ भाई पटेलः योगदान पर विमर्श



बस्ती।  गुरूवार को भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयन्ती अवसर पर भारत मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा द्वारा अमहट घाट स्थित पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके योगदान पर विमर्श किया गया। भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन, पिछडा वर्ग मोर्चा के ठाकुर प्रेमनन्दबंशी, चन्द्रिका प्रसाद, दिनेश चौधरी, हृदय गौतम आदि ने पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद आयोजित गोष्ठी में कहा कि पटेल जी ने देश को आजाद कराने के साथ ही नव निर्माण में जो योगदान दिया इसके लिये उन्हें युगों तक याद किया जायेगा।
वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने  अपनी बुद्धि और अनुभव का इस्तेमाल करते हुए कई रियासतों में बंटे भारत को एकजुट किया । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक हैं। उनके  विचार युवाओं को एकता का पाठ पढ़ाते हैं। उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश की एकता, अखण्डता को और अधिक समृद्ध करने की जरूरत है।
पटेल जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम सुमेर यादव,  बुद्धेश राना, लालमणि शर्मा, गोविन्द कुमार, चन्द्र प्रकाश गौतम, मो. अजीम, विनय कुमार, प्रदीप चौधरी, राजेश और बामसेफ के सत्येन्द्र सहाय आदि शामिल रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment