नगर पंचायत बनकटी (मथौली) के छठ घाट पर भव्य आरती का हुआ आयोजन
वकील अहमद सिद्दीकी
बस्ती बनकटी: नगर पंचायत बनकटी के वार्ड नंबर 02 चंद्र नगर (मथौली) के छठ घाट पर 5100 सौ दीप जलाए गए। दीप जलते ही समूचा घाट जगमग हो उठा, सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर सजाई गई छठ घाट आकर्षण का केंद्र रहा। घाट पर मेले जैसा माहौल दिखाई दे रहा था।
महाआरती के दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रतिनिधि ईoअरविन्द पाल, रविचन्द पान्डेय, विवेकानन्द शुक्ल,सुग्रीव पाल, सुनील पाल, सुड्डू पाल, विरेन्द्र कुमार गुप्ता, मो0 हफिज, श्याम सुन्दर, विनोद कुमार,धर्मेद्र पाल,भोला मौर्या,संजू चौधरी,सुबास, अतुल पाल,नवीन पाल, अभिषेक पाल(रजत), आदि लोग मौजूद रहे l
पंडित सौरब कृष्ण शास्त्ती ने भक्ति से ओतप्रोत, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाआरती की, महाआरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पडी l आरती के दौरान भक्ति और आस्था का विहंगम नजारा दिखा l शंख ध्वनि के बीच महाआरती के स्वर से पूरा वातावरण गूंज उठा l महाआरती के दृश्य देख हर किसी की आस्था उफान पर थी l आधे घंटे तक चली महाआरती के दौरान जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा l इस दौरान पूरे विधि-विधान के साथ छठ घाट के बीच में मौजूद जलाशय की भव्य एवं दिव्य महाआरती की गयी l शंख की ध्वनि और जलाशय परिसर में जलते दीपकों के लौ की अद्भुत छटा को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए।
इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि ईo अरविन्द पाल ने कहा कि देश की आध्यात्मिक राजधानी बनारस से शुरू हुई गंगा महाआरती का चलन पूरे देश में तेजी से बढ़ रहा है l नगर पंचायत बनकटी के भव्य महाआरती को देखने के लिए आसपास के क्षेत्र के सौकडौ लोग पहुंते है l इस छठ घाट के अविरल कल-कल करते जल के बीच आयोजित महाआरती का भव्य और दिव्य दृश्य बहुत मनोरम लग रहा था इस दौरान श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए l उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष इसका आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा l
Post a Comment