बस्ती। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी ने नगर पंचायत गनेशपुर के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय के साथ विभागीय कर्मचारियों, सफाई कर्मियों और स्थानीय नागरिकों में दीपावली का उपहार देकर खुशियों को साझा किया। दयाराम चौधरी ने उपस्थित लोगों से कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम जब रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे तो उनका दीप जलाकर स्वागत किया गया था। यह पर्व हमें असत्य पर सत्य के जीत का संदेश देता है। खुशियां बांटने से बढती है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सभासद दुर्गेश सोनकर, अंकित, मो. फारूक, मोल्हू प्रसाद, गणेश, विशाल सिंह, शिवनरायन चौधरी, कुलदीप यादव, इन्द्रजीत यादव के साथ ही दुर्गा प्रसाद चौधरी, भूपेन्द्र चौबे, रिंकू यादव, सोनू सिंह, विकास चौधरी और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।
Post a Comment