24 C
en

सिटी मोंटेसरी स्कूल के प्रबंधक अनूप खरे ने लोगों के साथ दीपावली की खुशियों को किया साझा



बस्ती । दीपोत्सव खुशियां बांटने का पर्व है। समाज में काफी लोग ऐसे हैं जो त्योहार पर आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उनकी खुशियों के रंग फीके रह जाते हैं। ऐसे लोगों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दी सिटी मोंटेसरी स्कूल ने आगे बढ़कर पहल की है। बुद्धवार को वाल्टरगंज चाईबारी और दौलतपुर अन्य कई क्षेत्रों में जरूरत मंद महिलाओं को अन्न, खील-खिलौने, दीपक, मिठाई आदि सामान भेंट किया गया। सामान पाकार उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। वहीं, बच्चों को कपड़े बांटे गए। स्कूल के प्रबंधक अनूप खरे ने बताया कि गरीबों की सेवा करना प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है और इस पुण्य कार्य के लिए समाज के सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए।

इस मौके पर प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, बागीश सिंह, विनय यादव, विद्यालय के छात्र- छात्राएं आलोक श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव ,कार्तिक यादव, दिलीप यादव ,निधि राघवेंद्र सहित, संध्या त्रिपाठी, सुषमा श्रीवास्तव ,सूरज श्रीवास्तव, संतोष पांडेय, कृतिका मिश्रा, विमला सिंह, शशि कला सिंह, दानिश रजा, अंजू सिंह, सोनाक्षी गुप्ता, दिशा साहू ,आकृति उपाध्याय, स्वप्निल कनौजिया, रोली गुप्ता, अनुष्का संतोष यादव, मृणाल मणि त्रिपाठी, निशा पांडेय, साक्षी श्रीवास्तव, शीतल पांडेय, शिवा सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment