लेखपाल की शिकायत मंहगी पड़ीः सुशील कुमार को जान से मारने की धमकी
एस.पी. से लगाया न्याय की गुहारः शिवम श्रीवास्तव और लेखपाल सतीश श्रीवास्तव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग
बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के जयपुरवा निवासी सुशील कुमार को लेखपाल सतीश श्रीवास्तव की शिकायत मंहगी पड़ रही है। उनके गुर्गे सुशील कुमार को जान से मार देने की धमकियां दे रहे हैं। शुक्रवार को सी.सी.टी.वी. फुटेज के साथ सुशील कुमार ने एसपी से मिलकर अपने और अपने परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई और मुकदमा पंजीकृत कराये जाने की मांग किया। सुशील कुमार ने एसपी को बताया कि 2 अक्टूबर को घटित घटना की लिखित शिकायत शहर कोतवाली पुलिस को दिया गया था किन्तु अभी तक मामले में कोई कार्रवाई न होने से वे और उनका परिवार किसी अनहोनी को लेकर डरा हुआ है।
एसपी को दिये पत्र में सुशील कुमार ने कहा है कि वह ग्राम शंकरपुर थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर हाल मुकाम जयपुरवा कटेश्वर पार्क थाना कोतवाली जिला बस्ती का स्थाई निवासी है और जयपुरवा में मेडिकल स्टोर चलता है। उसने शिवम श्रीवास्तव व लेखपाल सतीश श्रीवास्तव के विरुद्ध शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को दिया था जिससे नाराज होकर गत 2 अक्टूबर को लगभग 5 बजे शिवम श्रीवास्तव सफेद आर्टिका कार से उनकी दुकान के बाहर आए, शिवम गाड़ी में ही बैठा रहा और चार अज्ञात व्यक्ति को अंदर भेज दिया। इसके बाद उनके कर्मचारी लालचंद ने जब उन लोगों से पूछताछ करने लगा कि क्या काम है बताइए तो उक्त लोगों ने लालचंद को भद्दी भद्दी गाली दिया। कहा कि सुशील कुमार कहां है उसको बुलाओ आज यही सारी जांच पड़ताल उसकी शिकायत का कर देंगे जो उसने शिवम् और लेखपाल सतीश के विरुद्ध दिया है । लालचंद के विरोध करने पर उक्त लोग धमकी देते हुए चले गए कि अगर सुशील ने शिवम श्रीवास्तव और व लेखपाल सतीश श्रीवास्तव के विरुद्ध दिए शिकायत को वापस नहीं लिया तो ना तो उसका मेडिकल ही रहेगा और ना सुशील जिंदा रहेगा । घटना के समय वह मेडिकल स्टोर पर नहीं था । घटना की सूचना उसी दिन रात्रि के 9 बजे कोतवाली बस्ती में दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सुशील कुमार ने कहा है कि यदि उसके या उसके परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो इसके लिये शिवम श्रीवास्तव व लेखपाल सतीश श्रीवास्तव और उसके सहयोगियोें को भी जिम्मेदार माना जाय। उसने स्वयं और परिवार के जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
Post a Comment