बीजेपी कार्यकर्ताओ पर जबरदस्ती सदस्यता का आरोप, आप जिलाध्यक्ष ने सौंपा ज्ञापन
यूपी: जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि इस समय जनपद मऊ में बीजेपी कार्यकर्ता जबरदस्ती सदस्यता एवम अभद्रता कर रहे हैं, जिससे आम आदमी परेशान है।हमारे कार्यकर्ता के साथ भी इस तरह की घटना बढ़ूवा गोदाम में घटी।इस तरह छोटे बड़े कई मामले सुनने में आए है।बीजेपी सरकार माफियाओं पर लगाम लगाने की नाकाम कोशिश कर रही हैं क्योंकि जब तक माफिया प्रवृति नही बदलेगी तब तक आम आदमी डर-डर कर जियेगा।हम लोगों की सोच जियो और जीने दो पर है इसके लिए आपसे अनुरोध है कि युवाओं में जागरूकता अभियान चलाया जाएं एवम उनको सही रास्ते पर लेकर आया जाए।आज के समय में कोई युवा जेल में पहुंच रहा है, जिस जेल को सुधार गृह भी कहा जाता है लेकिन उसमे सुधार नही हो रहा है बल्कि उसके अंदर माफिया प्रवृति और बढ़ जा रही है।आज के समय जातिवाद,धर्मवाद चरम पर है जिसमे युवा बहुत जल्दी भटक जा रहे है और अपने जाति या धर्म के नेता के लिए कुछ भी कर दे रहे है उनके अंदर की सूझ-बूझ समाप्त होती जा रही है।इसलिए आम आदमी पार्टी मऊ इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करती हैं कि पुलिस जागरूकता अभियान चलाए जिससे मऊ ज़िले से माफिया प्रवृति को समाप्त किया जाए। पुलिस और आम आदमी दोनो में सहयोग की भावना जगे। आम आदमी पुलिस से डरकर नही बल्कि अपना सहयोगी समझ कर एक दूसरे की मदद करे।सत्ता के प्रभाव से नही बल्कि देश को कानून से चलाया जाए। आज के कार्यक्रम में गुलशन सिन्हा, एके सहाय,अवधेश मौर्य आदि साथी उपस्थित रहे।
Post a Comment