24 C
en

सड़क सुरक्षा पखवाड़े में हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा को मिला नेक आदमी का सम्मान



बस्ती। 2 अक्टूबर से जनपद में परिवहन और पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के तत्वावधान चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का जीजीआईसी बस्ती में वुधवार को समापन हुआ।जिसमें सड़क हादसे में घायलों को गोल्डन आवर में अस्पताल में भर्ती कराने वाले नेक आदमी के रूप में हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा सहित तीन लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एडीएम बस्ती प्रतीक पाल चौहान और एएसपी सहित आरटीओ रबि कान्त शुक्ला , एआरटीओ पंकज सिंह ने जीजीआईसी इंटर कॉलेज बस्ती मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के छात्रों की ओर से सरस्वती वंदना और सड़क सुरक्षा पर आधारित गीत नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित लोगों ने खुश रहा। कार्यक्रम को ए आरटीओ बस्ती पंकज सिंह, यातायात सीओ सिटी ने विद्यालय के बच्चों को यातायात के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि एडीएम बस्ती प्रतिपाल चौहान और एएसपी ने बच्चों को यातायात की जानकारी देते हुए कहा की सड़क सुरक्षा जीवन के लिए बहुत उपयोगी है हर व्यक्ति का कर्तव्य है कि सड़क सुरक्षा का पालन करें। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग और चार पहिया वाहन चलाते सीट बेल्ट का प्रयोग करने पर जोर दिया। हाईव देवदूत के नाम से प्रसिद्ध नेक आदमी प्रमोद ओझा ने भी बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा नियमों को अपने अनुभव के माध्यम से साझा किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर नेक आदमी के रूप में हाइवे देवदूत प्रमोद ओझा के अलावा कुलदीप और अजीत कुमार को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सागर सेवा ट्रस्ट की ओर से चलाए जा रहे हेलमेट वितरण कार्यक्रम के तहत जीजीआईसी के सामने अधिकारियों ने हेलमेट देकर लोगों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने की नसीहत दी। कार्यक्रम में एसीएमओ के अलावा जीजीआईसी के प्रधानाचार्य के अलावा अन्य शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment