24 C
en

प्रेस क्लब में फलाहार कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 पत्रकारों ने आयोजित किया फलाहार कार्यक्रम





बस्ती, 10 अक्टूबर। प्रेस क्लब कार्यकारिणी की ओर से 9 वें वर्ष महा अष्टमी के पावन पर्व पर फलाहार कार्यक्रम आयोजित किया गया। वक्ताओं ने प्रेस क्लब की ओर से अनवरत इस कार्यक्रम को आयोजित किये जाने पर अध्यक्ष, महामंत्री समेत पूरी कार्यकारिणी को साधुवाद दिया। वरिष्ठ पत्रकार केडी मिश्रा ने कहा शक्ति की उपासना का पर्व है। यह ऐसा कालखण्ड है जब एक उदंड व्यक्ति भी अनुशासित होकर आचरण करता है और सारे अहंकार भुलाकर देवी के चरणों में श्रद्धा से सिर झुकाता है। उन्होने सभी पत्रकारों को पर्व की बधाइयां व शुभकामनायें दिया।

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश चन्द्र सांकृत्यायन ने कहा मां दुर्गा ने धरती पर राक्षसों और तमाम बुराइयों को खत्म कर पूरे ब्रह्माण्ड को शक्ति का अहसास कराया। हमे हर वक्त इस बात का अहसास होना चाहिये कि हम हर वक्त उसी सर्वोच्च सत्ता के अधीन हैं। इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री महेन्द्र तिवारी, चन्द्रप्रकाश शर्मा, कौशल कुमार ओझा, अरूणेश श्रीवास्तव, सरदार जगवीर सिंह, अशोक श्रीवास्तव, शहंशाह आलम, सामइन फारूकी, सर्वेश श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया। भावेश पाण्डेय, अंकुर वर्मा, राघवेन्द्र मिश्र, विपिन बिहारी त्रिपाठी, स्कन्द शुक्ला, हरिओम लल्ला, राकेश चन्द्र श्रीवास्तव बिन्नू, पुनीत दत्त ओझा, सुरेश सिंह गौतम, डा. सत्यव्रत, विश्राम प्रसाद, दिलीप पाण्डेय, आलोक श्रीवास्तव, शिवराज सिंह, पराशर पाण्डेय, तबरेज आलम, सरदार सर्वजीत सिंह, संदीप गोयल, अनिल भेलखा, अजीत श्रीवास्तव, दिनेश कुमार पाण्डेय, अमर सोनी, अनुराग श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, राघवेन्द्र सिंह, पारसनाथ मौर्या, सुनील मिश्रा, राकेश गिरि, राजीव शुक्ल, राजेश पाण्डेय, रमेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, रजनीश त्रिपाठी, सर्वेश शुक्ला, राजेन्द्र उपाध्याय, रणदीप माथुर आदि मौजूद रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment