ऑटो रिक्शा में पकड़ा गया साढ़े तीन लाख का अंग्रेजी शराब
बलिया: थाना नरही पुलिस द्वारा 01 अदद थ्री व्हीलर बजाज आटो लिमिटेड से कुल मात्रा 524.16 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद।
बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत लगभग – 3.5 लाख रुपये। अजय साहनी मय हमराह हे0का0 रविन्द्र कुमार वर्मा, का0 चन्दन भारद्वाज के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति व रात्रि गश्त में नरही चौराहे पर मामूर थे कि जरिए मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि एक काले रंग का आटो नरही अंग्रेजी शराब के ठेके से अवैध शराब लोड कर शराब को बिहार लेकर जाने के फिराक मे है। मुखबिर की इस सूचना पर थाना नरही पुलिस टीम द्वारा CHC नरही के पास से झाड़ियों के पीछे छिपकर थ्री व्हीलर को पकड़ लिया लेकिन ड्राइवर के द्वारा रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर गाड़ी से कूदकर फरार हो गया मौके से 1 अदद थ्री व्हीलर बजाज आटो लिमिटेड बरामद हुआ जमातलाशी के दौरान वाहन में से 2112 पाउच 8 PM अलग-अलग 44 पेटी मे प्रत्येक 180 ML व 120 नग राँयल स्टैग बैरल सेलेक्ट अलग-अलग 10 पेटी मे प्रत्येक 750 ML व 72 नग ब्लेंडर्स प्राइड अलग अलग 6 पेटी मे प्रत्येक 750 ML कुल मात्रा 524.16 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा बरामद अवैध शराब व फरार वाहन चालक नाम पता अज्ञात के विरूद्ध थाना नरही जनपद बलिया पर मु0अ0सं0 270/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
Post a Comment