रालोद की समीक्षा बैठक में सांगठनिक विस्तार पर जोर
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौधरी और क्षेत्रीय अध्यक्ष विवेक चौधरी ने पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुये बताया कि संगठनात्मक मजबूती के लिये निरन्तर जमीनी धरातल पर प्रयास तेज किया जा रहे हैं। किसानों, नौजवानों और स्थानीय समस्याओं को प्रमुखता से उठाने के साथ ही पात्रों को केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के दिशा निर्देश के अनुरूप लाभान्वित कराया जा रहा है। संयोजक सर्वेश वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता आमिर साबरी ने सांगठनिक विस्तार पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य रूप से महिपाल पटेल, शिव कुमार गौतम, राधेश्याम चौधरी, अशोक सिंह, अभय पटेल, रमेश चन्द्र गिरी, इरफान अहमद, चन्द्रिका प्रसाद, अरूण चौधरी, नागेन्द्र कुमार, रविन्द्र पटेल, शोभनाथ चौधरी के साथ ही रालोद के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Post a Comment