24 C
en

महेश शुक्ल के जनपद में प्रथम आगमन पर हुआ ऐतिहासिक स्वागत


मिली जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे - महेश शुक्ल



बस्ती। महेश शुक्ल द्वारा सोमवार को गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ) का पदभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को जनपद में प्रथम आगमन हुआ। इस दौरान जिले भर के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया। स्वागत का दौर जनपद की सीमा घघौवा से शुरू होकर अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह के सभागार में  जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र की अध्यक्षता में सांसद जगदंबिका पाल,विधायक श्रीराम चौहान, विधायक अजय सिंह, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ल, महाराज आनंद भूषण,राजेंद्र नाथ तिवारी,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम सागर तिवारी, यशकांत सिंह, पवन कसोधनआदि की उपस्थिति में आशीर्वाद समारोह के उपरांत संपन्न हुआ।

   पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दर्जा प्राप्त मंत्री बस्ती की सीमा घघौवा पर पहुंचे। जहां सैकड़ो गाड़ियों के काफिलों के साथ उनके समर्थकों का अपार जन समूह , उनके स्वागत के लिए पूरे जोश और ऊर्जा के साथ उपस्थित था। घघौवा में हरैया विधायक अजय सिंह के के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। घघौवा के बाद खतमसराय, पटखापुर, विक्रमजोत, पचवस, छावनी, बबुरहवा, चौकड़ी, महूघाट, मुरादीपुर, हरैया, भदावल, संसारीपुर, रजौली, महराजगंज, कप्तानगंज, तिलकपुर, गोटवा, टाटा मोटर्स 

, फुटहिया, मूडघाट, बड़ेबन, रौता चौराहा, ब्राह्मण महासभा, रनजीत चौराहा, रोडवेज तिराहा, नगर पालिका गेट, माली टोला, गांधीनगर, हनुमानगढ़ी, स्काउट भवन, शिव मंदिर कंपनीबाग, शास्त्री चौक, पकौड़ी चौराहा सहित लगभग 50 स्थानों पर पुष्प वर्षा के साथ ही फूल मालाओं से स्वागत और अभिनंदन किया गया। महेश शुक्ल सभी का स्नेह, दुलार देखकर उन्हें सहेज कर आगे बढ़ते रहे । कार्यकर्ताओं और समर्थकों का स्नेह देखकर काफी भाव विभोर हो गए और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए महेश शुक्ला ने गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी मिली है उसकी पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे।कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में हम विकसित भारत के विराट संकल्पों को सिद्ध करेंगे तथा देश और प्रदेश के विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। आशीर्वाद समारोह का संचालन डॉ योगेश शुक्ल, रवि प्रताप सिंह ने किया।

   इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, मृगेंद्र राम त्रिपाठी,पूर्व विधायक संजय जायसवाल, सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल, रवि सोनकर,सुशील सिंह, अजय सिंह गौतम, चन्द्र भूषण मिश्र ,गणेश पांडेय,केके सिंह,सरोज मिश्र,अशोक गुप्ता,गिरीश पांडेय,अभय प्रताप सिंह,आलम चौधरी,मनमोहन त्रिपाठी,सर्वेश यादव,रवि पांडेय,अमरनाथ सिंह,निर्मल सिंह,आकाश पांडेय, दिपांशु विक्रम सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment