निरोगी काया के लिये मेडिकल सेन्टर उपयोगी-डा. वी.के. वर्मा
बस्ती। जिला चिकित्सालय के आयुष चिकित्साधिकारी डा. वी.के. वर्मा ने धन्वतरि दिवस के दिन मंगलवार को रमहटिया बाजार विक्रमजोत के निकट मां सरस्वती मेडिकल सेन्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया। कहा कि निरोगी काया से ही मनुष्य स्वस्थ जीवन का लाभ उठायेंगे। मां सरस्वती मेडिकल सेन्टर निश्चित रूप से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बहु उपयोगी साबित होगा। विशिष्ट अतिथि डा. दीनानाथ पटेल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समुचित चिकित्सा आज भी चुनौती है। ऐसे में लोगों को सुविधा देने में मेडिकल सेन्टर सहायक साबित होगा। डा. गिरिजेश चौधरी और चिन्ताराम वर्मा ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये सेवाओं के बारे में जानकारी दी।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से डा. आज्ञाराम वर्मा, डा. राजाराम वर्मा, चिन्ताराम वर्मा, सालिकराम वर्मा, सन्तराम वर्मा, वृजकिशोर यादव, देव तिवारी ‘ लाल बाबू’, घनश्याम वर्मा, डा. अजीत, इन्द्रजीत वर्मा, सुखराम पटेल, डा. दुर्गेश वर्मा के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से डा. आज्ञाराम वर्मा, डा. राजाराम वर्मा, चिन्ताराम वर्मा, सालिकराम वर्मा, सन्तराम वर्मा, वृजकिशोर यादव, देव तिवारी ‘ लाल बाबू’, घनश्याम वर्मा, डा. अजीत, इन्द्रजीत वर्मा, सुखराम पटेल, डा. दुर्गेश वर्मा के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment