24 C
en

सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड मुण्डेरवा में पांच प्रत्याशियों के निर्वाचन पत्र खारिज

 


बस्ती। सहकारी गन्ना समिति लिमिटेड मुण्डेरवा में प्रबंध कमेटी के चल रहे चुनाव में पांच प्रत्याशियों के  निर्वाचन पत्र शुक्रवार को खारिज कर दिए गए। सभी प्रत्याशियों के पास तीन वर्ष तक सप्लाई न होने के कारण निर्वाचन निरस्त किया गया है। जिससे कई प्रत्याशी निर्विरोध प्रबंध कमेटी के सदस्य निर्वाचित हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार कोपे अनीता पत्नी रामकेश, जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा प्रेमचंद पुत्र विंध्याचल, मेहडा योगेंद्र सिंह पुत्र परमहंस सिंह, मंगेरा से हृदय राम पुत्र जगराम का निर्वाचन आपत्तियों के चलते जमीन और सप्लाई न होने के कारण निरस्त कर दिया गया। उपरोक्त लोगों के निर्वाचन के विरुद्ध कतिपय पर लोगों द्वारा आपत्ति की गई थी। आपत्तियों के क्रम में निर्वाचन निरस्त होने से जिससे कई जगह निर्विरोध प्रबंध कमेटी के सदस्य चुने गए। वर्तमान समय में जगदीशपुर उर्फ लहुरादेवा में तीन प्रत्याशी, मेहड़ा में चार प्रत्याशी, बुद्धा कला में चार प्रत्याशी की दावेदारी है जबकि अभी नाम वापसी का समय बचा हुआ है। निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश पाण्डेय ने बताया सभी आपत्तियों का अवलोकन करने के बाद निर्वाचन  निरस्त किए गए हैं। अध्यक्ष पद के  दावेदार दीवान चंद पटेल का आरोप है कि निर्वाचन अधिकारी निष्पक्ष चुनाव कराए अन्यथा की स्थिति में भाकियू चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लोहरौली उर्फ राजापुर सरैया निर्वाचन के मामले में आपत्ति की गई किंतु उन आपत्तियों को खारिज कर दिया गया उन्होंने पुनः नए सिरे से आपत्तियों पर विचार करने की मांग की है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment