24 C
en

अपना दल एस द्वारा शास्त्री चौक पर जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में चलाया गया सदस्यता अभियान



बस्ती: अपना दल एस जिला इकाई बस्ती ने सोमवार को शास्त्री चौक पर जिलाध्यक्ष राजमणि पटेल की अध्यक्षता में सदस्यता कैंप का आयोजन किया। 

     कैंप में मुख्य अतिथि व्यापार मंच के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी ने कहा कि पार्टी का फोकस दलित, पिछड़े, वंचित तथा शोषित समाज के हितों लिए लड़ाई लड़ना है। उन्होंने दावा किया कि अपना दल एस 2027 में प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी।

      विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव रामनयन पटेल ने कार्यकर्ता से कहा कि आप सब 2026 पंचायत चुनाव के लिए के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस लीजिए, पार्टी का मिशन जातिगत जनगणना कराकर सभी जातियों को समान हिस्सेदारी दिलाना है।

    इस दौरान राष्ट्रीय नेतृत्व कै निर्देश पर आगामी 09 अक्टूबर को मान्यवर कांशीराम व 17 अक्टूबर को पार्टी के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस तथा पार्टी के संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई।

   इस दौरान कृष्ण मोहन चौधरी, अजीत चौधरी, अनुरागसिंघानिया, दिनेश कुमार सोनी, हनुमान सोनी, हनुमान,राजेंद्र प्रसाद चौधरी,विजय प्रताप यादव, प्रवीण चौधरी, अकबर अली, राम शंकर चौधरी, संजय कुमार राव आदि 194 लोगों ने दल की सदस्यता ग्रहण किए एवं  झीनकान चौधरी,सुखराम पटेल राजेश चौधरी, प्रदीप पटेल राना, संजय चौधरी,प्रमोद पाल, रामजीत पटेल,सईद खान, लालचंद्र पटेल, अभिषेक आर्य, पटेल,रमेश सोनी, अभिषेक चौधरी,रामदिनेश चौधरी,मनोज पटेल,विजय पटेल,सियाराम,विजय कुमार पटेल पटेल आदि उपस्थित रहे।



   

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment