श्री रामलीला आयोजन समिति की बैठक सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा रोडवेज स्थित श्री हरि मैरिज हाल में सम्पन्न
बस्ती। बस्ती क्लब मैरेज हाल में श्रीरामलीला मंचन हेतु आयोजित श्री रामलीला आयोजन समिति की बैठक सनातन धर्म संस्था बस्ती द्वारा रोडवेज स्थित श्री हरि मैरिज हाल में सम्पन्न हुई। प्रभु श्री राम जी की स्तुति और पुष्पार्चन के साथ बैठक का शुभारंभ हुआ। आयोजन समिति द्वारा अभी तक कि गयी तैयारियों की विधिवत समीक्षा की गई। आयोजन को जन जन से जोड़ने हेतु और भी प्रभावी ढंग से कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा हुई। इस सप्ताह में समिति के सदस्य उन सभी विद्यालयों का निरीक्षण करने जाएंगे जहाँ तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। आयोजन में होने वाले कार्यों के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का निर्धारण सुनिश्चित किया गया। कार्यक्रम के प्रसार हेतु अब सघन स्तर पर मुहल्ला बैठक व प्रभातफेरी के माध्यम से शहर के अधिकाधिक लोगों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम के सन्निकट रथ का निर्माण किया जाएगा जो जिले के भिन्न भिन्न मार्गों पर जाकर जागरूकता का कार्य करेगा। इस अवसर पर रामलीला पोस्टर को डीपी, सोशल मीडिया में प्रसार करने की मुहिम का शुभारंभ किया गया। श्री रामलीला महोत्सव के पोस्टर को वाहन, घरों, प्रतिष्ठानों, विद्यालयों पर लगाने का आवाहन भी किया गया और पत्रक का वितरण प्रारम्भ हुआ।
Post a Comment