पुरस्कार वितरण के साथ ग्रीन वैली एकेडमी में हिन्दी पखवारा सम्पन्न
हिन्दी को और प्रभावी बनाने पर जोर
बस्ती। शनिवार को ग्रीन वैली एकेडमी मिश्रौलिया में हिन्दी पखवारा के समापन अवसर पर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार शिक्षक राजेन्द्र सिंह ‘राही’ ने कहा कि सभी भाषायें महत्वपूर्ण हैं, हिन्दी हमारी मातृ भाषा है। इस पर विशेष ध्यान देना होगा।
एकेडमी के निदेशक डा. अजीत प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य संध्या सिंह ने बताया कि हिन्दी पखवाडे में निबन्ध, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्रों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। कक्षा 1 के अभिराज श्रीवास्तव प्रथम, राजरतन द्वितीय, देवराज सिंह तृतीय, कक्षा 2 में दीपनारायण सिंह प्रथम, दिव्यांश गौतम द्वितीय, आभाष चौधरी तृतीय, कक्षा 3 में आकृति सिंह प्रथम, अनन्या सिंह द्वितीय, आर्या सिंह तृतीय, कक्षा 4 में आराध्या प्रथम, रिया कसौधन द्वितीय, सौम्या चौधरी तृतीय, कक्षा 5 में आयुषी प्रथम, ऐंजल गौतम द्वितीय, आराध्या, ऐश्वर्य तृतीय, कक्षा 6 में परिधि प्रथम, वैष्णवी द्वितीय, आरव प्रजापति तृतीय, कक्षा 7 में कार्तिक प्रथम, अक्षिता द्वितीय, अंशिका उपाध्याय तृतीय और कक्षा 8 में अंशिका प्रथम, साक्षी सरोज द्वितीय, डाली यादव को तृतीय पुरस्कार शील्ड, प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि श्रीवास्तव, ममता उपाध्याय, प्रीती विश्वकर्मा, पूजा भटट, जया पाण्डेय, खुशबू मौर्य, काजल, रूचि श्रीवास्तव, शिव कुमार मौर्य, राजेश विश्वकर्मा, अवनीश त्रिपाठी महिमा आदि ने योगदान दिया।
Post a Comment