आम आदमी पार्टी बस्ती की मासिक बैठक प्रेस क्लब में संपन्न हुई, प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी पर जोर
बस्ती: मंगलवार को प्रेस क्लब में आम आदमी पार्टी बस्ती के जिला अध्यक्ष डॉ राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व मासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में सदस्यता अभियान के जरिए जिला पंचायत सदस्य, विधानसभा चुनाव परिणाम को पलटने की तैयारी में आम आदमी पार्टी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 16 अक्टूबर गांधी भवन लखनऊ को सफल बनाने के लिए तैयारी पर जोर दिया गया। बस्ती जनपद के प्रभारी देवेंद्र नाथ अंबेडकर ने कार्यकर्ताओं का आवाहन किया कि वे 2026 पंचायत चुनाव के लिए और 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से जनता के बीच पार्टी के नीति, कार्यक्रम लेकर जाय। पार्टी का लक्ष्य जातिगत जनगणना कराकर सभी जातियों को समान हिस्सेदारी दिलाना है । आम आदमी पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष बौद्ध प्रांत कुलदीप जायसवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा लगातार झूठ और भ्रम फैलाकर समाज को भ्रमित कर रहे हैं। इसलिए पार्टी के नीति, कार्यक्रमों के दौरान विपक्षी साजिशों को भी बेनकाब करें। बैठक में जिला अध्यक्ष डॉ राम सुभाष वर्मा ने कहा कि पार्टी की विचारधारा और नीति के आधार पर समाज के सभी वर्गों के लोगों को सदस्य बनाया जाना चाहिए। बैठक में मुख्य रूप से राम सजन सूर्यवंशी, चंद्रभान कनौजिया,अनिल कुमार मौर्य, अमरजीत यादव, तेज बहादुर चौधरी, सूर्य नारायण मिश्रा, प्रेमचंद्र चौधरी, वीरेंद्र यादव, अब्दुल कयूम, महेंद्र नाथ चौधरी, नीतीश कुमार चौधरी, शेषपाल चौधरी, तिलक राम मौर्य, दीपचंद यादव, फिरदौस अहमद, कमला देवी, रघुवीर गौतम, दीपचंद, जिया लाल यादव सहित अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित है।
Post a Comment