24 C
en

जेल से रिहाई के बाद ठाकुर प्रेम नन्दबंशी का फूल मालाओं के साथ स्वागत

 


बस्ती । जनहित के सवालों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दे रहे राष्ट्रीय पिछडा वर्ग मोर्चा के  जिलाध्यक्ष ठाकुर प्रेम नन्दबंशी को पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद जमानत न मिलने के कारण जेल भेज दिया था। सोमवार को रिहाई के बाद ठाकुर प्रेम नन्दबंशी का डीएम कार्यालय परिसर के निकट अनेक संगठनों के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने कहा कि प्रशासन चाहे जितना उत्पीड़न करे जनहित के सवालोें को लेकर उनका चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा।  भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि लोकतंत्र में जनहित के सवाल उठाना, कार्रवाई की मांग करना एक प्रक्रिया है। यदि पुलिस इसी तरह से नेताओं को जेल भेजने का काम करने लगी तो सामान्य व्यक्ति तो अन्याय के विरोध का साहस ही नहीं कर पायेंगे। बहुजन मुक्ति पार्टी के मण्डल अध्यक्ष हृदय गौतम  ने कहा कि हर जुल्म, अत्याचार के विरोध में संघर्ष जारी रहेगा, इसके लिये चाहे जिस भी प्रकार के उत्पीड़न का सामना करना पडे। यह कारवां रूकने वाला नहीं है।  
जेल से रिहाई के बाद ठाकुर प्रेम नन्दबंशी का स्वागत करने वालों में  राम सुमेर यादव, उमाशंकर शर्मा, अमरजीत आर्य, पंचलाल, अब्दुल अजीम, मो. आरिफ, लालमणि शर्मा, कृपाशंकर चौधरी, आलोक ठाकुर, मनोज, चन्द्र प्रकाश, ओंकार शर्मा आदि शामिल रहे। 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment