उप महाप्रबंधक लखनऊ मंडल धर्मेन्द्र किशोर ने आरसेटी बस्ती का किया निरीक्षण
बस्ती: भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) रामपुर,बस्ती में शनिवार को उप महाप्रबंधक (डीजीएम) लखनऊ धर्मेन्द्र किशोर ने आरसेटी बस्ती का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने आरसेटी में चल रहे 30 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू हुए और उनको प्रशिक्षण में दिए जा रहे समान और खाने पीने के बारे में जाना एवम उन्होने निदेशक आरसेटी को निर्देश दिया की इन सभी प्रशिक्षुओं को सामाजिक सुरक्षा योजना से भी जोड़े एवम प्रशिक्षण उपरांत कोई प्रशिक्षणार्थी को अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए अगर ऋण चाहिए तो उनका लोन फाइल बनाकर भिन्न भिन्न बैंको को प्रेषित करे, और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। इस दौरान निदेशक आरसेटी मृत्युञ्जय मिश्रा डीजीएम सर को अवगत कराया की हम लोग छमाही लक्ष्य पूर्ण कर लिए है, निदेशक महोदय डीजीएम महोदय को यह भी बताया कि आरसेटी बस्ती वर्तमान वित्तीय वर्ष मे 1010 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य मिला है जिसमे 650 लोगो को प्रशिक्षित भी किया जा चुका है। इस अवसर पर आरसेटी में सहायक के पद पर कार्य कर रहे अशीष त्रिपाठी, अटेंडर मनोज यादव गार्ड रमेश कुमार और प्रशिक्षिका अंबिका विश्वकर्मा उपस्थित रही।
Post a Comment