24 C
en

जेडीयू की सांगठनिक बैठक में सदस्यता अभियान पर जोर

 


उत्तर प्रदेश में भी लागू होना होना चाहिये सीएम नीतीश कुमार का मॉडल
सांगठनिक गतिविधियां तेज करेगा जेडीयू

बस्ती, 13 अक्टूबर। जनता दल (यू) की सांगठनिक बैठक दीवानी कचहरी परिसर में राजन चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे सदस्यता अभियान तेज करने व संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया। मंडल संयोजक रजनीश पटेल ने कहा यूपी में भी मृख्यमंत्री नीतीश कुमार का मॉडल लागू होना चाहिये। इसके लिये पार्टी नेतृत्व पर कार्य आरम्भ कर दिया गया है।

उन्होने कहा नीतीश कुमार का सुशासन आम जनमानस के हित में है और विकास पर केन्द्रित है। बगैर किसी भेदभाव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मॉडल लागू किया जाये तो विकास धरातल पर दिखाई देगा और समस्यायें निस्तारित होंगी। जिला संयोजक राजन चौधरी ने कहा अगले माह नवम्बर में कार्यकारिणी का विस्तार कर सांगठनिक गतिविधियों को तेज किया जायेगा। जिले स्तर पर संगठन को मजबूत करने के उपरान्त विकास क्षेत्रों तथा न्याय पंचायतों में भी कार्यकर्ता नियुक्त किये जायेंगे जिससे नीतीश कुमार और जेडीयू का संदेश जन जन तक पहुंचाया जा सके। बैठक में प्रमुख रूप से अश्वनी राजभर, द्वारिका प्रसाद चौधरी, अजीत पासवान, सोनू चौधरी, अजय चौधरी, आशुतोष चौधरी, धर्मवीर चौधरी, पंकज चौधरी, बरसाती यादव आदि उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment