24 C
en

विश्व आयुर्वेद परिषद, बस्ती की तरफ से भगवान धन्वंतरि जयंती पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन



बस्ती: विश्व आयुर्वेद परिषद, बस्ती की तरफ से भगवान धन्वंतरि जयंती कार्यक्रम राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शुभई,बस्ती में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ बी के श्रीवास्तव ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ  किया। कार्यक्रम में डॉ रमाकांत द्विवेदी ने धन्वंतरी वंदना एवं भगवान धन्वंतरि के प्रकट्या पर प्रकाश डाला। डॉ अरविंद एवं डॉ इन्द्र बहादुर ने बताया कि नियमित दिनचर्या आहार विहार को अपनाकर रोग से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैँ। डॉ प्रदीप पाल एवं  डॉ सौरभ ने वर्तमान में मानव स्वास्थ्य जीवन के लिए  योग एवं घरेलू औषधियां की उपयोगिता की जानकारी दी। मीडिया प्रभारी डॉक्टर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि आरोग्य के देवता एवं आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरि की जयंती प्रति वर्ष बड़े उत्साह के साथ धनतेरस के दिन मनाई जाती है।आयुर्वेद को अपनाकर हम अपने दैनिक जीवन में पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सकते हैं। डॉ शबनम जहां ने कार्यक्रम का संचालन किया। उक्त कार्यक्रम में फार्मासिस्ट प्रदीप कुमार,योग प्रशिक्षक दयाशंकर मिश्र, सन्नो दुबे, अजय, सनी कुमार,कृष्णा एवं राजेश शर्मा उपस्थित रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment