24 C
en

नुक्कड नाटक के माध्यम से मरीज एवम तीमारदारों को किया गया जागरूक

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को HIV/ AIDS से बचाव हेतू किया जा रहा जागरूक 




बस्ती: आज जनपद बस्ती के  महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय से संबद्ध केली अस्पताल के ओपीडी काउंटर के बगल  में एमबीबीएस 2021 के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से HIV/ AIDS होने के कारण एवं उससे बचाव हेतू चित्रण करते हुए जागरूक किया गया ।

उक्त कार्यक्रम विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ प्रियंका केसरवानी की अध्यक्षता में किया गया, विभाग से डॉ अखिलेश त्रिपाठी, डॉ आनंद बिहारी डॉ विरानी , बायोकेमिस्ट्री विभाग से डॉ विवेक आनंद,  स्टाफनर्स संगीता मिश्रा, विभाग में कार्यरत इंटर्न,अन्य स्टाफ एवं मेडिकल के छात्र -छात्राएं उपस्थित रहीं।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment