24 C
en

Basti News: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत बड़ेवन चौराहे पर चला जागरूकता अभियान - एआरटीओ पंकज सिंह



बस्ती:  सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के सप्तम दिवस बड़ेबन चौराहे पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) बस्ती एवं प्रतर्वन दल द्वारा दो पहिया वाहन की हेल्मेट, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग करने वाले, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध तथा अनधिकृत रूप से संचालित बसों के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए लोगों को जागरूक किया गया तथा उक्त अभियोग में लगभग 02 दर्जन वाहनों का चालान किया गया।


पटेल चौक/मड़वा नगर टोल प्लाजा से गुजरने वाली वाहनों को रोककर लेन ड्राइविंग के बारे में चालकों को जागरूक किया गया एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाईट के हाई बीम/लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। 


 इस दौरान में फरीदउद्दीन सम्भागीय परिवहन अधिकारी, रविकान्त शुक्ल सम्भागीय परिवहन अधिकारी, पंकज सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी  बस्ती एवं प्रतर्वन स्टाफ उपस्थित रहें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment