24 C
en

Basti News: धूमधाम से निकाली गई ज्योति यात्रा, हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा आरती में लिया हिस्सा



बस्ती। दशहरा के पर्व पर प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी कंपनी बाग से भव्य ज्योति यात्रा का महापर्व मनाया गया। वाराणसी के विद्वान महाराज दिनेश महराज के नेतृत्व में प्रसिद्ध गंगा आरती का आयोजन हुआ जिसमे सभी धर्मों के लोग एक साथ शामिल हुए। ज्योति यात्रा में मथुरा, राजस्थान व पंजाब के राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कलाकारो प्रदर्शन देख कर पूरा माहौल भक्ति मय हो गया। जगह-जगह प्रसाद वितरण का भी आयोजन भी किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ। जिसमें विद्वानों के साथ छात्रों ने भी मंत्रोचारण से पूरे पांडाल को भक्तिमय कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण के फेज 5 अंतर्गत संयोजक कमल सेन के नेतृत्व में नारी सुरक्षा के लिए हजारों लोगों ने शपथ लिया।




उसके बाद जगत जननी की आरती शुरू हुआ जिसमें डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल, पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री महेश शुक्ल, कप्तानगंज विधायक कवीन्द्र चौधरी “अतुल”, सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, हिमांशु सेन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, भाजपा नेता अरविंद पाल, तेज प्रताप सिंह “सुड्डू”, राना दिनेश प्रताप सिंह,रोली सिंह, दिनेश पाल जयप्रकाश, ओम प्रकाश, पवन मल्होत्रा, साहब सिंह, विनोद सचदेवा, चिंटू सरदार, हरीश सिंह, शिवम, सुखराम, सुभाष गौतम, विनय, राय अंकुरम श्रीवास्तव, पवन मल्होत्रा, चौधरी भूपेन्द्र सिंह, अखिलेश शुक्ल, सुखराम, बलवंत सिंह, जयप्रकाश, सैंकी, विनोद सचदेवा, सहित भारी संख्या में लोगो भाग लिया।





ज्योति यात्रा का मुख्य आकर्षण गोवर्धन मथुरा के मुरारीलाल तिवारी की श्रीकृष्ण झांकी का प्रस्तुतिकरण रहा। राजस्थान का कालबेलिया नृथ्य, झूमर नृत्य, भभई नृत्य, सरई नृत्य, चरकला नृत्य लोककला का प्रदर्शन रहा। शाम से ही लोग कंपनी बाग पर ज्योति यात्रा में शामिल होने के लिए जमा होने लगे थे जिसमे पुरूष महिलाएं एवं बच्चे शामिल हुए। ज्योति यात्रा कंपनीबाग शिव मंदिर से लेकर गाँधी नगर पहुंची हजारों भक्त देवी दुर्गा के जयकारे लगाते हुए भक्तिभाव में खोए हुए नजर आए।



कार्यक्रम के अंत मे संयोजक कमल सेन ने ज्योति यात्रा में आए सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जगत जननी सभी लोगों की मनोकामना पूरी करें। बताते चले कि पिछले 23 वर्षो से ज्योति यात्रा निरंतर निकली जा रही है कार्यक्रम की भव्यता को लेकर कमल सेन काफी सजग रहते है हर वर्ष कुछ नया करने के उद्देश्य से अपने लोगो से समय समय पर बैठक करते रहते है। ज्योति यात्रा इस समय पूरे पूर्वांचल में अलग पहिचान बना चुका है। लाखो श्रद्धालुओं के आस्था का प्रतीक बन चुका है।


Older Posts
Newer Posts

Post a Comment