24 C
en

Basti News: मां वैष्णो देवी के थीम पर बनी मां दुर्गा के पंडाल का आज से होगा शुभारंभ



यूपी: बस्ती जिले में आज से जनपद की सबसे आकर्षक मां दुर्गा के पंडाल का शुभारंभ हो जाएगा, आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सुरती हट्टा मोहल्ले में सबसे आकर्षक मां दुर्गा के पंडाल का निर्माण किया जाता है पिछली बार मां दुर्गा टावर की थीम पर पंडाल बनाए गए थे।  इस बार आदियोगी महादेव की विशाल प्रतिमा के साथ मां वैष्णो देवी के गुफा की थीम पर पंडाल बनाए गए हैं जो कि लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहेंगे। पानी के झरने से होकर गुजरते हुए भक्त मां दुर्गा के पंडाल तक पहुंचेंगे तो भक्तों को वहां पर भगवान श्री राम दरबार, आदियोगी महादेव के साथ मां दुर्गा का दर्शन भक्तों को हो सकेगा। 



समिति के अध्यक्ष राघवेंद्र मिश्रा ने बताया कि पिछले कई वर्षों से यह आयोजन चल रहा है जिसका शुभारंभ आज से हो जाएगा आयोजन समिति के एक अन्य सदस्य ने बताया कि प्रतिदिन 30 से 40000 भक्त यहां आकर दर्शन करते हैं। भक्तों की सुविधा के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो। वालंटियर के रूप में अमन अग्रहरि, शोभित गुप्ता, रिशु गुप्ता, प्रियांशु जायसवाल,कुणाल मद्धेशिया, हर्षित गुप्ता,  रोहित गुप्ता, आदर्श जायसवाल,अनुज गुप्ता, राजन जायसवाल,आयुष जायसवाल, आयुष कसौधन, विष्णु जायसवाल, सुमित कसौधन, अनिकेत मद्धेशिया, सत्यम गुप्ता, शिवम गुप्ता, आदर्श मद्धेशिया, भोलानाथ गुप्ता, अर्पित गुप्ता, दीपक कुमार, आदित्य जयसवाल, शुभम गुप्ता,विवेक गुप्ता, अंशुमन कसौधन, मोहित गुप्ता, वीरेन गुप्ता, राम जीज़ जेपी गुप्ता, राजन चौधरी,  देवांश गुप्ता, सल्लू गुप्ता, अनूप पांडे, अभिषेक गुप्ता, प्रिंस, श्रेयांश, दिव्यांशु कसौधन, आदित्य गुप्ता, सोनू,आशु,दीपक जायसवाल,ओम बरनवाल, शुभम बरनवाल, किशन गुप्ता, अमन, बरनवाल, पवन जायसवाल, शुभम कसौधान, अमर मद्धेशिया पंडाल में मौजूद रहेंगे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment