24 C
en

Basti News: ग्राम रोजगार सेवकों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन



बस्ती: ग्राम रोजगार सेवक ऐशोसिएसन के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर आज किसान डिग्री कॉलेज से जिलाधिकारी कार्यालय तक जिलाध्यक्ष श्यामकरन यादव के अध्यक्षता मे रैली निकाल कर जिलाधिकारी को ग्राम रोजगार सेवकों के समस्याओं से सम्बंधित 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्याम करन यादव ने बताया कि  मुख्यमंत्री ने विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व 4 अक्टूबर 2021 को मनरेगा कर्मियों का सम्मेलन करके कहा था कि आज से जब तक हमारी सरकार है तब तक कोई चिंता न करें, मुख्यमंत्री ने एच आर पालिसी बनाने, मानदेय 10,000 करने, इoपीo एफo का लाभ देने सहित कई घोषणाएं की थी परंतु धरातल पर आज तक एक भी पूरी नहीं हुई है हम सब आज प्रांतीय नेतृत्व के आवहान पर पूरे प्रदेश मे  मुख्यमंत्री को वादा याद दिलाओ रैली करके माननीय जिलाधिकारी  के द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा पहुंचा रहे है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा शाषित कई राज्यों मे एवं देश के अन्य राज्यों मे रोजगार सेवकों की स्थिति काफी अच्छी है कई राज्यों मे नियमित भी हो गए है सबसे बदतर स्थिति उत्तर प्रदेश मे है जहाँ पर अल्प मानदेय मे कार्य कर रहे रोजगार सेवकों को कई कई महीनो मानदेय के लाले रहते है, लोग युवा अवस्था मे इस नौकरी मे आकर विकास खण्ड, जनपद एवं ग्राम पंचायत के निर्देशों का पालन करते हुए आज ओबरएज हो गए है किसी और जगह आवेदन की उम्र नही रह गयी है, आज इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार कर रहे है और उम्मीद है कि न्याय प्रिय मुख्यमंत्री महोदय हम सबका भी कष्ट दूर करेंगे।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष अमित किशोर यादव ने कहा कि हम सब लगभग सभी कार्यों का निष्पादन करते है सरकार हमारे जॉब चार्ट मे अन्य कार्यों को जोड़ते हुए कार्य का दायरा बढ़ाते हुए हमसे काम लें।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सदस्य प्रदेश कार्य समिति रमेश चन्द्र चौधरी ने कहा की विकास खण्ड स्तर पर हमारे स्थान्तरण की व्यवस्था की जाय जिससे की हमारा शोषण कम हो सके।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्ष इन्द्रजीत शर्मा ने कहा की हमारे सेवा एवं उम्र  को ध्यान मे रखें हुए हमारा नियमितीकरण किया जाय जिससे की हमें व हमारे परिवार को न्याय मिल सके। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रवक्ता प्रवीन कुमार ने कहा की यदि आज के कार्यक्रम के बाद हमारे समस्याओं के निराकरण 15 दिनों मे नही किया जाता है तो हम सब लखनऊ की धरती पर कूच करेंगे और आर पर का संघर्ष करने का कार्य करेंगे।

कार्यक्रम मे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष राम आधार पाल, मंत्री तौलू प्रसाद , जिला संरक्षक आदरणीय अजय कुमार श्रीवास्तव ,कंप्यूटर संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव , कंप्यूटर संघ के मंत्रीबृजेश दूबे  , शहनशाह आलम , कमाल अहमद, इरसाद अहमद, नफीस, सुरेश चन्द्र चौधरी, त्रतुराज चौधरी, सत्यप्रकाश, अखिलेश चौधरी, अवनीश शुक्ला, राजकुमार पाण्डेय, सन्तराम , मनोज कुमार उपाध्याय , कैशो यादव, शशिबिन्दु उपाध्याय, राम मनोहर, चन्द्रशेखर चौधरी राजेन्द्र प्रसाद चौधरी , राजेश कुमार यादव,छाया देवी , आरती देवी , मंजू चौधरी, गीता त्रिपाठी, रीना चौधरी , सरिता शुक्ला, दीपा , ज्योति गिरि, कुसुमलता, रन्जू चौहान , सुनीता देवी राम चन्द्र ब्लाक अध्यक्ष- कुदरहा , मनोज मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष - बहादुरपुर, प्रवीन कुमार ब्लाक अध्यक्ष - दुबौलिया, सूबेदार दूबे ब्लाक अध्यक्ष- विक्रमजोत, ब्रजेश सिंह ब्लाक अध्यक्ष- हर्रैया, राम सिंह पटेल ब्लाक अध्यक्ष- परशुरामपुर , श्रवण  ब्लाक अध्यक्ष- गौर, शत्रुहन्ता यादव ब्लाक अध्यक्ष- रामनगर, हरिशंकर यादव ब्लाक अध्यक्ष- कप्तानगज, राजेन्द्र कुमार चौधरी ब्लाक अध्यक्ष- रुधौली, शुनील भारती ब्लाक अध्यक्ष - बनकटी उपस्थिति रहे। 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment