Basti News: मन्दिर पर पूजा के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
बस्ती: जनपद चेन स्नेचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही है आए दिन बाजार, मंदिर, यात्रा के दौरान चेन स्नेचिंग की घटना सामने आती रहती है। ताजा मामला बस्ती जिले के सोनहा थाना स्थित बैड़वा समय माता मंदिर का है। जहां पर पूजा पाठ के दौरान कुछ महिलाएं चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देती दिख रही हैं। जिसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ दिख रहा है कि एक महिला को दो-तीन महिलाएं खड़ी हैं। और कुछ ही मिनट में पूजा पाठ का ड्रामा कर महिला के गले से चेन निकाल कर रफू चक्कर हो गई। घटना की जानकारी स्थानी पुलिस को भी नहीं दी लगी, कल से नवरात्र का भी शुभारंभ हो रहा है ऐसे में बैड़वा समय माता मंदिर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा पाठ करने के लिए पहुंचते हैं यदि स्थानीय पुलिस प्रशासन व मंदिर प्रशासन सतर्क नहीं रहा तो ऐसी घटनाएं दोबारा हो सकती हैं।
Post a Comment