Basti News: पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन की प्रदेश महासचिव मनोनीत
बस्ती: नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना को स्थानीय निकाय अध्यक्ष एसोसिएशन का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और हाथरस के चेयरमैन देशराज सिंह ने भेजे मनोनयन पत्र में श्रीमती राना को लोकप्रिय और कर्तव्यनिष्ठ अध्यक्ष बताते हुए उम्मीद जताया है कि नगर निकायों के अध्यक्षों के हितों को ध्यान में रख कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगी। नीलम सिंह राना बहादुरपुर विकास खण्ड की निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख रह चुकी हैं। वर्ष 2015 में भारत सरकार द्वारा इन्हे उतर प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक प्रमुख का सम्मान तथा 20 लाख रुपए का पुरस्कार भी मिल चुका है। श्रीमती राना बस्ती नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ चुकी हैं। पिछले महीने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर को आदर्श नगर पंचायत घोषित किया है । भाजपा से जुड़े इनके पति राना दिनेश प्रताप सिंह भी बहादुरपुर के ब्लॉक प्रमुख तथा बस्ती से जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। नीलम सिंह राना के प्रदेश महासचिव मनोनीत होने पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, गाय घाट नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बाल कृष्ण तिवारी पिंटू, हर्रैया के चेयरमैन कौशलेंद्र सिंह राजू, कप्तानगंज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश चौधरी, रूधौली के चेयरमैन धीरसेन निषाद, मुंडेरवा के चेयरमैन सुनील सिंह, बभनान के चेयरमैन प्रबल मलानी ने बधाई दिया है।
Post a Comment