24 C
en

Ballia: आशिक के साथ मिलकर पति की हत्या, दोनों को आजीवन कारावास

बलिया: “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप हत्या के मामले में मा0 न्यायालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलिया द्वारा दोषी करार देते हुए 02 नफर अभियुक्तगण को आजीवन कारावास व 30,000-30,000/- रू0 के अर्थदण्ड  से दण्डित किया गया।

बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन शाखा के प्रभावी पैरवी से थाना गड़वार पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 282/2023  धारा  302, 201 भा0द0वि0 सम्बन्धित प्रकरण में आरोपित पुष्पा पासवान पत्नी स्व० ब्बलू पासवान और सोनू पासवान पुत्र विजय पासवान निवासीगण सिकरिया खुर्द थाना गड़वार को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं0-01 द्वारा-

धारा 302/34 में दोषसिद्ध पाते हुये अभियुक्तगण को आजीवन कारावास तथा 20,000-20,000/-रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

धारा 201/34 में दोषसिद्ध पाते हुये अभियुक्तगण को 07 वर्ष सश्रम कारावास तथा 10,000-10,000/-रू0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड न अदा करने पर 01 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
प्रार्थी द्वारा थाना गड़वार में लिखित शिकायत किया गया कि अपने भाई से करीब 10 वर्ष से अलग रहता हूँ। मेरा भाई देवरिया मे पिकप चलाता है तथा कभी कभार घर आता जाता है। मेरे भाई की गैर मौजूदगी मे मेरे ही गांव का सोनू पासवान पुत्र विजय पासवान उसके घर आता जाता था इसी बात को लेकर मेरे भाई व उसकी पत्नी पुष्पा देवी मे लड़ई झगड़ा होता रहता था दिनांक 27.10.2023 को रात्री करीब 11.00 बजे जब मै पेशाब करने उठा तो देखा कि मेरे ही गांव का सोनू पासवान मेरे भाई बब्लू को कन्धे पर हाथ का सहरा देकर घर के बगल बाग,तलाब की तरफ जा रहा था पीछे-2 मेरी भाभी पुष्पा देवी भी जा रही थी उसके बाद मै आकर सो गया था आज दिनांक 29.10.23 को सुबह करीब 6.00 बजे शोर सुनकर खेत में जाकर देखा तो मेरे भाई की लाश कुआ में पानी मे तैर रही थी गांव के बहुत सारे लोग आ गये थे सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचकर शव को कुआ से बाहर निकलवाया गया मैंने देखा कि मेरे भाई के गले को धारदार हथियार से काटा गया था । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment