24 C
en

Ballia: दीवाली से पहले अपने कार्यकाल में जिंदा कारतूस से बनाया रंगोली


बलिया जीआरपी पुलिस ने जिंदा कारतूस की बनाई रंगोली। आप को बताते चले कि जीआरपी पुलिस को दिवाली से पहले बड़ी सफलता मिली है सायद इसी लिए अपने कार्यालय के टेबल पर जिंदा कारतूस की रंगोली बनाई है कारतूस से लिखा है GRP BALLIA। जीआरपी पुलिस ने पैसेंजर ट्रेन से एक महिला को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 750 जिंदा कारतूस 315 बोर का बरामद किया है। पुलिस अभियुक्ता को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया वही। जीआरपी बलिया पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि महिला वाराणसी से छपरा जिंदा कारतूस लेकर जा रही थी जिसे किसी और को देना था। बताया महिला को ये पकड़े गए कारतूस किसी अंकित पांडेय नामक एक व्यक्ति के द्वारा दिया गया था। बहरहाल जीआरपी पुलिस मामले के जांच में जुटी है।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment