24 C
en

Ballia: क्रब टायफस का केस आने के बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डाo वी० पी० द्विवेदी के निर्देश के क्रम में मनियर ब्लॉक के चोरकंड ग्राम में स्क्रब टायफस का केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की जिला स्तरीय टीम एवं ब्लॉक स्तरीय संयुक्त टीम द्वारा ग्राम मे स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में मास सर्वे के अन्तर्गत कुल 50 संदिग्ध रोगियो की ब्लड सैम्पल लेकर अग्रिम जांच हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया । मलेरिया विभाग की छिड़काव टीम द्वारा गांव में कीटनाशक एण्टीलार्वा का सघन छिड़काव किया गया । संचारी एव दस्तक अभियान अक्टूबर 2024 के क्रम में संचारी एव अन्य वेक्टर जनित रोगो से बचाव हेतु प्रचार माध्यमों से जनजागरुकता एवं दस्तक अभियान में कार्य का निरीक्षण एवं आशा का संवेदीकरण किया गया ।  कृषि विभाग की टीम के साथ हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। । जिला स्तरीय टीम में श्री सुजीत प्रभाकर  डीएमओ , श्री जियाउल हुदा महामारी रोग विशेषज्ञ तथा ब्लाक स्तरीय टीम में डा० दिग्विजय  प्रभारी चिकित्साधिकारी मनियर , श्री इशहाक LT, श्री रिजवान , फार्मासिस्ट , श्री जयमंगल यादव BHW शामिल थे।. जिला मलेरिया अधिकारी बलिया की कीटनाशक छिड़काव  टीम द्वारा  कीटनाशक  छिड़काव का कार्य किया गया ।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment