Ballia: भारत की एकता के शिल्पकार लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर
भारत की एकता के शिल्पकार लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित समस्त अधि0/कर्मचारीगणों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता व सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी ।
एस.पी बलिया द्वारा भारी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन बलिया से निकाली गयी एकता रैली/फ्लैग मार्च, समस्त पुलिस बल द्वारा रेलवे स्टेशन से बलिया चौक, लोहा पट्टी, कासिमपुर बाजार होते हुए एकता रैली का समापन रेलवे स्टेशन पर राष्ट्रगान के साथ किया गया ।
धनतेरस के मद्देनजर शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु बलिया पुलिस द्वारा किया गया पैदल मार्च।
आज दिनांक 29.10.2024 को राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर *पुलिस अधीक्षक बलिया श्री विक्रान्त वीर* द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बलिया में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। महोदय द्वारा समस्त अधि0/कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि स्वतंत्रता की लड़ाई में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले असंख्य स्वतंत्रता सेनानियों में से एक सरदार बल्लभ भाई पटेल जी एक भारतीय बैरिस्टर और राजनेता थे जो “सरदार पटेल’’ के नाम से लोकप्रिय थे जिन्होने देश के स्वतंत्रता संग्राम तथा राजनीतिक एकीकरण और 1947 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान गृहमंत्री के रूप में कार्य करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिन्होने राष्ट्रहित हेतु अपना जीवन समर्पित किया। सरदार पटेल के ही अथक प्रयासों का परिणाम था कि भारतीय संघ में, भारत की सभी रियासतों का सफलता पूर्वक विलय करा लिया गया। महोदय द्वारा उनके अनमोल विचारों को दोहराते हुए कहां गया कि ’’हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह यह अनुभव करे की उसका देश स्वतंत्र है और उसकी स्वतंत्रता की रक्षा करना उसका कर्तव्य है।‘‘
इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर द्वारा पुलिस कार्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इसी प्रकार जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी अपने कार्यालय व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थानो पर अधि0/कर्मचारीगणों को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया के नेतृत्व में आज दिनांक 29.10.2024 को बलिया रेलवे स्टेशन से भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च/ एकता रैली निकाली गयी । सभी पुलिस कर्मी अपने हाथों में तिरंगा लेकर व पुलिस बैण्ड के साथ रैली में प्रतिभाग किया गया । रैली रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होकर बलिया चौक होकर लोहा पट्टी, कासिमपुर बाजार होते हुए पुनः रेलवे स्टेशन बलिया पर एकता रैली का समापन किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री इन्द्रकान्त द्विवेदी , प्रशिक्षु एस.डी.एम श्री अभिनेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु उपाधीक्षक श्री शिवांक सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुभाष यादव, पी0आर0ओ0 निरीक्षक श्री चन्द्र भाष्कर द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना श्री नदीम अहमद फीरीदी, थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती कल्पना मिश्रा सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Post a Comment